रिश्‍ते को तलाक तक पहुंचा देती हैं ये चीजें | Relationship Tips | Happy Relation Tips

एक पति पत्नी के स्वस्थ रिश्तों रिश्ते (relationship) की मजबूत नीव उनके विच की वफादारी पर टिका होता है।  इन रिश्तों रिश्ते (relationship) के विच विश्वास और वफादारी कभी ख़त्म न होने दें। पति पत्नी जैसे रिश्ते (relationship) को लेकर बहुत जोक बनाए जाते रहते है । लेकिन वास्तव में देखा जाए तो ये ऐसा रिश्ता होता है जो सभी रिश्तों (relationship) में अपना एक अहम स्थान बनाता है । इन रिश्तों (relationship) में दरार बहुत जल्दी आ जाता है । कुछ बातों को लेकर आए दिन इन रिश्तों (relationship) में इतनी दूरी आ जाती है कि उनमें तलाक जैसे हालात भी पैदा हो जा रहे है ।

Relationship Tips | Happy Relation Tips

Relationship-tips-Happy-life-tips-Happiness-happy-family-tips-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips | Happy Relation Tips

पति और प​त्‍नी के रिश्‍ते (relationship) को लेकर हमारे शास्त्रों और पुराणो में काफी कुछ कहा गया है। आचार्य चाणक्‍य ने भी इस रिश्‍ते (relationship) के बारे में बहुत खास बातें बताईं हैं। यहां उन्‍होंने बताया है कि कौनसी ऐसी चीजें है जो इस रिश्‍ते का मजबूत बनाती हैं और किन किन बातों से हमारा ये रिश्‍ता (relationship) कमजोर पड़ जाता है। 

Relationship Tips | Happy Relation Tips

आगे चाणक्‍य नीति में सभी पति-पत्‍नी को 5 ऐसी बातों से बचने की सलाह दी गई है जो इनके रिश्‍ते (relationship) को टूटने की कगार पर पहुंचा देती हैं। बल्कि इतना ही नहीं कई बार तो दोनों को अलग ही कर देती हैं यानी तलाक़ तक करवा देती है। सभी पति-पत्‍नी को हर हाल में इन चीजों से दूर रहना चाहिए, वरना हंसते-खेलते जीवन को बर्बाद होते देर नहीं लगती है। 

 • किसी भी व्यक्ति को अपनी पति पत्नी से संबंधित निजी यानी व्यक्तिगत खास बातों को अपने सबसे करीबी दोस्‍त से भी शेयर नहीं करना चाहिए। ऐसा करना आपके रिश्ते (relationship) के लिए बहुत नुकसान दायक साबित हो सकता है। 

Relationship Tips | Happy Relation Tips

 • जैसा कि हम सभी जानते है कि हर इंसान के अंदर कुछ न कुछ खूबीयां और खामीयां होती है। किसी भी पति-पत्‍नी को कभी भी एक-दूसरे की कमियों के बारे में दूसरों को नहीं बताना चाहिए। ऐसा करना आपके रिश्‍ते (relationship) में दरार डाल देता है। आपके रिश्ते (relationship) को खत्म करने के लिए जहर का काम कर सकता है।

 • गुस्सा तो हर इंसान के लिए अच्छा नहीं होता है । किसी भी व्यक्ति के अंदर यदि गुस्सा है तो वह किसी भी रिश्ते (relationship) के लिए नुकसान दायक होता है । यदि पति-पत्‍नी दोनों में से कोई भी गुस्‍सैल स्‍वभाव का है तो उनकी जिंदगी में आए दिन अशांति हो सकती है। गुस्‍सा उनकी जिंदगी में टकराव, मनमुटाव का कारण बनता है। इसलिए पति पत्नी के रिश्ते (relationship) के बीच गुस्से को कभी न आने दें। 

Relationship Tips | Happy Relation Tips

Relationship-tips-Happy-life-tips-Happiness-happy-family-tips-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips | Happy Relation Tips

• इंसान है तो भला सम्मान का भूखा कौन नही होगा । इसलिए पति-पत्‍नी के रिश्‍ते (relationship) में जितना जरूरी प्‍यार है, उतना ही जरूरी एक दूसरे का सम्‍मान भी है। यदि वे मर्यादा में न रहें और एक-दूसरे का अपमान करें तो ऐसा रिश्‍ता (relationship) ज्‍यादा दिन तक नहीं टिक पाता है। ऐसे रिश्तों (relationship) की उम्र ज्यादा नही होती है ।

 • किसी भी पति-पत्‍नी का रिश्‍ता (relationship) सिर्फ विश्‍वास पर टिका होता है। यदि वे एक-दूसरे से झूठ बोलें या फिर कुछ छिपाएं तो उनके रिश्‍ते (relationship) की नींव ही हिल जाती है। ऐसी स्थिति उनका रिश्‍ता (relationship) तक खत्‍म कर देती है। इसलिए अगर इस पवित्र रिश्ते (relationship) को बचाना है तो फिर विश्वास खत्म न होने दें ।

Relationship-tips-Happy-life-tips-Happiness-happy-family-tips-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips | Happy Relation Tips

 • पति-पत्‍नी एक-दूसरे के जीवनसाथी होते हैं। वे हर सुख-दुख वे साथ मिलकर झेलते हैं। ऐसे में दोनों का धैर्यवान होना बहुत जरूरी है। तभी वे मुश्किल वक्‍त में भी अपने घर को बचा पाते हैं। चाहे वह बीमारी की स्थिति हो या  फिर आर्थिक संकट की स्थिति हो और या फिर अन्‍य कोई भी विकट समस्‍या हो, धैर्य रखना बहुत जरूरी होता है ।

दोस्तों ये थी कुछ जरूरी बातें जिन्हें हर पति पत्नी के रिश्ते (relationship) में ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। अगर दोनो के बीच में सामंजस्य नहीं होगा तो ऐसे रिश्ते (relationship) को टूटने में वक्त नहीं लगता है।

Relationship Tips | Happy Relation Tips

अंत में -

दोस्तों हमारे रिश्ते रिश्ते (relationship) बहुत नाजुक होते है।  इन्हे किसी भी छोटे से छोटे झटके से भी बचाकर रखना पड़ता है वरना इन्हे टूटने में समय नहीं लगता है। अपने रिश्ते (relationship) को हमेशा विश्वास से भरपूर और कपट से दूर रखना चाहिए।  यही हमारी दो आदते है जो हमारे रिश्तो रिश्ते (relationship) में दरार बनाती है और फिर अंत में वो रिश्ते रिश्ते (relationship) टूट ही जाते है। पति पत्नी के रिश्तो में वफादारी का होना ही रिश्ते रिश्ते (relationship) की मजबूत नीव होती है। 

आशा करता हूँ ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा।  अगर पसंद आया तो शेयर और मुझे कमैंट्स करके जरूर बताये।  आपका सुझाव हमारे लिए मोटिवेशन और मार्गदर्शन का काम करेगा।  इसलिए कमैंट्स करके जरूर बताये।  साथ ही अपनी पसंद के आर्टिकल के लिए भी मुझे कमैंट्स करके बता सकते है।  जिसे मै जरूर लिखने का प्रयत्न करूँगा। 

Relationship Tips | Happy Relation Tips

Post a Comment

0 Comments