सीख लो ये 10 बातें हमेशा खुश रहोगे (10 Tips for Happy Life) | Happy Life Tips

jeena-sikho-motivation-ram-maurya-happy-life-tips-in-hindi (2)

खुश रहना हर कोई चाहता है लेकिन अक्सर हम परेशान ही रहते है । चिंता और तनाव हार इंसान के जिंदगी आते रहते है। लेकिन जरूरी बात ये है की उससे कैसे सुलझाए और आगे बढ़े। हर समस्या का समाधान आप के पास ही होता है बस जरूरत है शांति से बैठकर उसपर विचार करें समाधान मिल ही जायेगा। जो लोग समस्याएं आने पर घबरा जाते है अक्सर वही लोग हमेशा समस्यायों से घिरे रह जाते है और पूरी जिंदगी टेंशन और गम में निकल देते है। और सिर्फ वही नही खुद के साथ साथ परिवार की खुशियां भी खत्म कर देते है। 

इस आर्टिकल की विडिओ आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके  video देख और सुन सकते है।  मेरे  YouTube चैनल 👉  "जीना सीखो मोटिवेशन JEENA SIKHO MOTIVATIONपर विजिट कर हमारे अन्य वीडियो को देख सकते है।  

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇- 

👉https://youtu.be/dc6Xme4kpV8

तो दोस्तो आइए आज कुछ ऐसे महान लोगो के द्वारा बताए गए बातो को बताते है जिन्हे अपनाकर आप अपने जीवन को खुशहाल कर सकेंगे। एक अच्छी खुशहाल जिंदगी को जी सकेंगे।

 • जहाँ आपकी क़द्र न हो....वहाँ कभी जाना नहीं,

 • जो आपकी बातो को सुनता नहीं....उसे कभी समझाने का प्रयास करना बेकार है,

 • जो भोजन आपसे पचता नहीं....आपको ऐसे खाना को हमेशा अवॉइड करना चाहिए ऐसे खाने को नहीं खाए ,

 • जो सत्य बातो पर भी रूठ जाए .. तो ऐसे व्यक्तियों को मनाना नहीं,

 • नो व्यक्ति आपकी नज़रों से गिर जाए...उसे फिर कभी अपने नजरो में उठाना नहीं

 •आपके जीवन में अगर तकलीफें समस्याएं आएं... तो उन समस्यायों से कभी घबराना नहीं बल्कि शांति से उसका मुकाबला करना सब कुछ ठीक हो जायेगा.

 •जो व्यक्ति मौसम की तरह दोस्त बदले..तो ऐसे लोगो को कभी अपना दोस्त बनाना नही, आपके जरूरत में आपको भी बदल देंगे।उनके नजर में दोस्ती की अहमियत नहीं होती है।

 • जो रिश्ते की परवाह न करें   ......  उससे रिश्ता कभी जोड़ना नही, ऐसे लोग आपको हमेशा तकलीफ ही देंगे। उन्हे कभी आपके रिश्ते के परवाह ही नहीं होगी।

 • जिस समय या व्यक्ति को आप बदल नही सकते हो... उसे सहना सीखो, उसके साथ चलना सीखो । परिस्थिति के अनुसार खुद को बदलो या फिर परिष्टिति को बदलो।

 • सुनो सबकी लेकिन करो अपने मन की। क्योंकि अगर दूसरो की सुनकर करने की सोचेंगे तो कर भी नहीं पाएंगे और हमेशा उसी में उलझ कर रह जायेंगे। 

 • नेगेटिव बातों को अनदेखा करें। समाज में पॉजिटिविटी फैलाने वाले कम और नकारात्मक विचार फैलाने वाले ज्यादा मिलेंगे । इसलिए खुश रहना है तो सिर्फ पॉजिटिव बातों पर ही ध्यान देना होगा।

 • कम बोले और ज्यादा सुने। कभी कभी ज्यादा बोलने से सामने वाले का दिल दुखा देते है। और ज्यादा बोलकर अपना नुकसान कर बैठते है। ज्यादा बोलकर फिर बाद में पछताते है, और दुखी बने रहते है । इसलिए कम बोले और बातो को सुनने की आदत डालें।

इसे भी जरूर पढ़ें 👉  गम को छोड़ मुस्कुराना सीखो (Leave the tension, feel the joy)

दोस्तों अगर आप इन बातो को अपने जीवन में अपना लेते है तो वादा है की आपका जीवन खुशियों भरा होगा । आपकी समस्याएं सुलझाती जाएगी। आपके पास टेंशन और तनाव कम हो जायेगा। और जब आप खुश रहने लगेंगे तो आपका परिवार भी खुशहाल जीवन व्यतीत करने लगेगा। 

Related Searches-

How do I make my life happier? / What are the 3 keys to a happy life? / What are the 10 steps to being / tips for happiness in daily life / how to live a positive happy life/ how to be happy/ 10 ways to be happy / secret of happy mind and healthy life / What are some good life tips?

Post a Comment

0 Comments