5 आदतें जो आपके खुशहाल जीवन के लिए बन रही हैं बाधा | Tips for Happy Life | Happiness tips in hindi.

दोस्तों एक खुशहाल जीवन का सपना हर व्यक्ति का होता है। लेकिन कई बार जाने अनजाने में हर व्यक्ति कुछ ऐसी गलतियां कर बैठता है जो उसकी खुशियों के बीच बाधा बनने का काम कर जाती हैं। अगर आपका जीवन भी बोरिंग सी हो गई है या आपको अपने रिश्तों में पहले जैसी खुशनुमा महसूस नहीं होती तो क्या इसके पीछे ये 5 वजह तो नहीं जिम्मेदार। 

You can visit and subscribe my YouTube Channel - Jeena Sikho Motivation

happy-life-tips-happiness-in-hindi-suvichar-hindi-thought-jeena-sikho-motivation-ram-maurya

कही आप इन पांच गलतियों के शिकार तो नहीं बन गए है। अगर हां तो आपको एक खुशहाल जिंदगी के लिए इन्हें दूर करना होगा। वरना ये पांचों आदतें आपके खुशियों के लिए हमेशा बाधा बनकर रहेगी। तो फिर आइए चलते है देखते ये पांच आदतें कौन सी है जो आपके खुशहाल जीवन में बाधा बनी हुई है। ये 5 आदतें जो आपके खुशहाल जीवन में बन रही हैं बाधा- 

 • असंतुष्ट महसूस करना- 

व्यक्ति के जीवन में दुख का सबसे बड़ा कारण उसका असंतुष्ट महसूस करना है। जीवन में खुश रहने के लिए  संतोष को खोजने की कोशिश करें। ध्यान रखें, जीवन में हर अच्छे लम्हें को हासिल करने के लिए आपको कुछ उतार-चढ़ाव से होकर भी गुजरना होगा। तब तक जीवन में आगे बढ़ते हुए संतोष की भावना को बनाए रखें। जब आप अपने काम से, परिवार से , रिश्तों से संतुष्ट होने लगेंगे आप खुशहाल महसूस करेंगे। इससे आप खुशहाल जीवन जी सकेंगे।

 • सभी को प्रसन्न करना- 

जीवन में वो व्यक्ति सबसे ज्यादा दुखी रहता है जो अपने आसपास के लोगों को हमेशा खुश करने की कोशिश में लगा रहता है। साथ ही अपने आस-पास होने वाली सभी घटनाओं को व्यक्तिगत रूप से लेता है और उनके बारे में सोचता रहता है। याद रखें आप वास्तव में हर बार लोगों को खुश नहीं कर सकते। महत्वपूर्ण यह है कि आप खुद को किस स्थिति में कैसे खुश रख सकते हैं और अपने जीवन की समस्याओं से कैसे निपटते हैं। अगर आप भी ऐसी आदत से मजबूर है तो इसे आज ही त्याग करें और खुशहाल जिंदगी जिए।

 • टालमटोल की आदत- 

कुछ लोग अपने लक्ष्यों यानी Goal को हासिल तो करना चाहते हैं लेकिन ऐसा करते समय अक्सर काम को निपटाने यानी पूरा करने में देरी करते रहते हैं। या फिर यूं कहें कि अपने काम के बारे में बातचीत करने से डरते हैं। व्यक्ति का ऐसा दृष्टिकोण उसके जीवन में खुशियों की जगह समस्याओं को जन्म देता है। ऐसा बिल्कुल न करें। खुशियां आपसे दूर होती चलेगी।

 • जीवन के प्रति रवैया- 

ये सभी जानते है कि स्वस्थ दिमाग और सुखी जीवन के लिए व्यक्ति का ऐटिटूड बहुत मायने रखता है। नकारात्मक भावनाओं को पहचानना और स्वीकार करना आपका तनाव कम कर सकता है। आपका एटीट्यूड आके व्यवहार को दर्शाता है। आपका रवैया अपने जीवन के लिए हमेशा सकारात्मक होना चाहिए। एक सकारात्मक रवैया ही आपको जीवन में खुशहाल रखेगा।

 • खुशी- 

जैसे हिरण कस्तूरी को जंगल में तलाश करता रहता है जबकि वह उसके अंदर ही होता है। लेकिन उसे इसके बारे में पता नही होता है । ठीक वैसे ही जीवन में वो व्यक्ति सबसे अधिक दुखी रहता है जो अपने लिए खुशियां बाहरी दुनिया में ढूंढता है। जबकि आपकी खुशियां बाहर नहीं बल्कि खुद आपके भीतर ही है। अपनी खुशियां परिवार और दोस्तों के बीच छोटे-छोटे पलों में ढूंढें। अपने व्यवहार को अच्छा रखे । अपने रिश्तों को खुशहाल रखें । 

 • अंत में 

खुद को कैसे रखें खुश- 

 • हमेशा जीवन में समस्याओं को सुलझाने वाला दृष्टिकोण रखें। 

 • जीवन में मिली खुशियों को पहचानकर उनका जश्न मनाते चलें। 

 • जीवन में संघर्ष करते हुए लोगों से बात और सलाह लेते रहें। 

 • जरूरत के समय में दूसरों से मदद लेने से परहेज न करें।

 • अच्छा व्यवहार बनाकर रखें ।

 • दूसरों की खुशियों का भरपूर ध्यान रखें।

 • तनाव मुक्त रहें और बिना वजह की बातों के बारे में अनावश्यक ना सोचें।

दोस्तों ऊपर बताई गयी ये बातें अगर आप अपने जीवन में अमल में लाए तो जीवन भर खुशी का दामन साथ रहेगा। जिंदगी बिलकुल बिंदास और खुशहाल कटेगी नही तो जिंदगी तो सभी जीए जा रहे है। फैसला आपको करना है कि सिर्फ जिए जाना है या खुलकर का बिंदास जीना है। 

आशा करता हूं ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आएगा। अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें और इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए मेरे वेबसाइट www.JeenaSikhoMotivation.com को सब्सक्राइब करना ना भूलें।


5 आदतें जो आपके खुशहाल जीवन के लिए बन रही हैं बाधा | Tips for Happy Life | Happiness tips in hindi. Good habit for happiness | how to be happy in life | Reason behind unhappy life | Bad habit in real life | Mistakes for happy life in hindi.

Post a Comment

0 Comments