आखिर दोस्त क्यों जरूरी होता है? | Friendship Tips | Why Friends are important in our life ?

लाइफ में फ्रेंड्स का होना उतना ही जरूरी है जितना कि खुद का रहना। दोस्त का रहना एक खुशहाल लाइफ के लिए बहुत जरूरी है। जी हां दोस्तों हर किसी के जीवन में कम से कम एक दोस्त तो होता ही है। चाहे वह लड़की हो या फिर लड़का। कोई भी हो फर्क नहीं पड़ता । लेकिन यदि आपके पास दोस्त नही तो आपकी पूरी जिंदगी पर इसका फर्क पड़ता है। दोस्ती सभी रिश्तों से ऊपर उठकर होती है। एक दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है जिसमे सभी रिश्ते झलकते है। सभी रिश्तों का एहसास दिलाते है। सुख दुख में हमेशा साथ रहते है। या फिर यूं कहें की आपकी जिंदगी में दोस्ती एक नायाब रिश्ता है। 

Friendship Tips | Why Friends are important in our life ?

Friendship Tips | Why Friends are important in our life ?

इस आर्टिकल में आज उन्ही पहलुओं के ऊपर बात करेंगे की आखिर किसी के भी जीवन में दोस्त का होना क्यों जरूरी होता है ? आखिर दोस्त ना होने से क्या प्रॉब्लम्स होती है? दोस्त न होने से किसी व्यक्ति की लाइफ क्या प्रभाव पड़ता है ?

 • सुख दुख में साथ देने के लिए

आपके किसी भी दुख या सुख के समय साथ देने के लिए। कोई खुशी हो तो उसके साथ शेयर करके सुख की अनुभूति होगी। और यदि कोई समस्या आ जाए तो उसके कंधे पर सर रख के रो सको। उससे मदद ले सको। दुख के दर्द को बाटने के लिए। जिससे अपने दिल की बात को साझा कर सके।

 • पार्टी और मस्ती करने के लिए

friendship-motivation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Friendship Tips | Why Friends are important in our life ?

रोज अपनी नौकरी या बिजनेस करते करते हर व्यक्ति थक जाता है । कम से कम सप्ताह के अंत में उसे थोड़ी मानसिक और शारीरिक आराम जरूरी है। और वो सब तब संभव हो पाता है जब आपका कोई दोस्त हो। जिसके साथ पार्टी कर सके । या फिर कही घूमने जाए। खुल कर के फूल मस्ती कर सके। 

 • छोटे छोटे पलों को एंजॉय करने के लिए

friendship-motivation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Friendship Tips | Why Friends are important in our life ?

आपने अक्सर देखा या सुना होगा किसी भी जीत के लिए हम अक्सर एंजॉय करते थे । चाहे वह जीत exam का रहा हो या खेल के मैदान का। किसी दौड़ का रहा हो या फिर किसी स्टेज शो का। जब भी जीत मिली उसका एंजॉय करने के लिए हमेशा दोस्तों की ही जरूरत पड़ी होगी। ठीक वैसे ही पारिवारिक रिश्ते के आलावा भी छोटे छोटे पलों को एंजॉय करने के लिए आगे भी जरूरत पड़ती रहेगी अन्यथा जीवन सुना सा हो जायेगा । 

Friendship Tips | Why Friends are important in our life ?

 • टेंशन फ्री होने के लिए

friendship-motivation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Friendship Tips | Why Friends are important in our life ?

काम का टेंशन भला इस दुनिया में किसके पास नही होगा । आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी टेंशन में रहता है । कुछ लोग अपने टेंशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनसे बाते करके , उनके बारे में संधान पाकर टेंशन मुक्त हो जाते है जबकि जिनके पास दोस्त नहीं है वो लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते है।  एक  दोस्त  रहने से कोई भी व्यक्ति अपनी समस्यायों को उसके सामने खुलकर बात कर सकता है।  जिससे कोई न कोई सुझाव जरूर मिलेगा।  और ऐसे सुझाव ही आपके टेंशन को कम कर देते है।  

दिन भर की काम का टेंशन और थकान  को भी कम करने के लिए शाम को एक दोस्त का होना जरुरी है जिससे आप खुलकर ठहाके लगाकर बाते कर सके और हँस सके। 

Friendship Tips | Why Friends are important in our life ?

 • धुंधले रास्ते पर मार्गदर्शन के लिए

friendship-motivation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Friendship Tips | Why Friends are important in our life ?

कभी कभी ऐसे समय आ जाते है जब हम किसी उलझन में फसे हो और रास्ता न दिखाई दे। ऐसे में किसी से बताने में भी हिम्मत न हो या फिर शर्मिंदगी महसूस हो। तो फिर ऐसे समय में एक दोस्त ही ऐसा रिश्ता होता है जिससे बिना किसी झिझक के बात की जा सकती है । और फिर उसी दोस्त के द्वारा ही आपके लिए सही रास्ता दिखाया जाता है। स्त्री हो या पुरुष दोस्त दोनो के लिए ऐसे समय में पथप्रदर्शक साबित होते है । 

 • एक खुशहाल जिंदगी के लिए

friendship-motivation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Friendship Tips | Why Friends are important in our life ?

बिना दोस्त के जीवन बिल्कुल उदास सा हो जाता है । इसलिए एक खुशहाल जिंदगी के लिए एक न एक दोस्त का होना बहुत जरूरी होता है । आपका खास दोस्त आपके दुखी जिंदगी में ख़ुशी लाने के लिए बहुत कारगर सिद्ध साबित हो सकता है।  एक दोस्त से आपका अंधकार मई जिंदगी में उजाला की किरण दिखा सकता है। एक दोस्त के रहने मात्र से आपके रेगिस्तान बने जिंदगी में हरियाली लाने के लिए बहुत जरुरी है। 

Friendship Tips | Why Friends are important in our life ?

दोस्ती के कुछ उसूल याद रखना -

 • दोस्ती दिमाग से नही दिल से हो

 • दोस्ती में धर्म या जाति न हो

 • दोस्ती में कोई दीवार न हो

 • दोस्ती में कोई हद न हो

 • दोस्ती में कोई झूठ न हो

 • दोस्ती में कोई दिखावा न हो

 • दोस्ती में एहसान न हो

 • दोस्ती में कोई परमिशन न हो

 • दोस्ती में सिर्फ लगाव हो

 • दोस्ती में सिर्फ अपनापन हो

 • दोस्ती में सिर्फ सच हो

 • दोस्ती में सिर्फ हक हो

 • दोस्ती में सिर्फ विश्वास हो

 • दोस्ती में सिर्फ प्यार हो

अंत में कहना चाहूंगा कि आप खुद एक अच्छा दोस्त बने और अच्छा दोस्त बनाए। एक अच्छा दोस्त बनकर ऊपर बताए गए खूबियों के साथ अपने दोस्त की लाइफ को खुशहाल बनाए। साथ ही दोस्त बनाकर अपनी जिंदगी को भी खुशहाल कीजिए। बिना दोस्त के जिंदगी वास्तव में किसी काम की नही। जिंदगी जीना है तो दोस्तों का होना बहुत जरूरी है। आशा करता हूं कि ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आएगा। इसी प्रकार के आर्टिकल पढ़ने के लिए मेरे वेबसाइट www.JeenaSikhoMotivation.com और www.TheMotivationalDiary.com से जुड़े रहें। 

Friendship Tips | Why Friends are important in our life ?

Post a Comment

0 Comments