कुछ तो लोग कहेंगे | Kuchh To Log Kahenge | Happy Life Tips | Happiness Tips | Success Tips in Hindi

किसी की बाते सुनकर उस पर गौर करने से अच्छा है कि अपने अंदर काबिलियत को बढ़ाओ। कोई आपके बारे में बुरा बोल रहा है तो उसे बोलने दो ,उसको जवाब देने से अच्छा है कि आप अपने अंदर की कमियों को खोजो और उसे निकाल फेंको। दूसरो के अंदर बुराई को ढूंढने से बेहतर होगा कि अपने अंदर की बुराई को पहले समाप्त कर दो। जो आपके अंदर कमियां है, आपकी लड़ाई उससे है। अपने अंदर की कमियों और बुराइयों को पहले नोट कर लें और फिर एक एक करके धीरे धीरे समाप्त करने में लग जाए। कुछ ऐसी आदतें होंगी जिन्हें आसानी से छोड़ पाना बहुत मुश्किल होगा लेकिन नामुमकिन नहीं। जब आप ठान लेते है तो धीरे धीरे उसपर भी काबू पा लेंगे। एक अच्छा और खुशहाल (Happiness) इंसान बनने के लिए आपको अपने आप से लड़ना होगा, और वो लड़ाई अपने अंदर की बुराइयों से है। 

Must Read- बच्चों के शर्मीला होने की आदत कैसे छुड़ाएं ? How to get over the habit of being shy in kids?

Kuchh To Log Kahenge | Happy Life Tips | Happiness Tips | Success Tips in Hindi

kuchh-to-log-kahenge-motivation-happy-life-tips-happiness-in-hindi-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Kuchh To Log Kahenge | Happy Life Tips | Happiness Tips | Success Tips in Hindi

"जो सभी को खुश करने के प्रयास में लगे हुए हैं, 

वह अंत में अपने आप को एकदम अकेला ही पाते है ।"

"कदम ऐसा चलो की निशान बन जाए , काम ऐसा करो की पहचान बन जाए।" 

"यहां जिंदगी तो सभी जी लेते है, मगर जिंदगी जिओ तो ऐसी की सबके लिए एक मिशाल बन जाए।"

याद रखिए कि जिस प्रकार से एक रस्सी के लगातार रगड़ से पत्थर और लोहे पर निशान बन जाता है ठीक उसी तरह से यदि आप दिल से अपने अंदर की बुरी आदतों या कमियों को त्यागना चाहेंगे तो वो भी आसानी से कुछ समय में समाप्त हो जायेगा। 

"ना भुत में ना भविष्य में, वर्तमान में जीने का नाम ही है जिंदगी॥"

कुछ बातें जिसे आपके लिए थोड़ा शायरी अंदाज में पेश करना चाहूंगा जो आपके खुशहाल जीवन (Happy Life) को रोमांचक तरीके से जीने के लिए काफी कारगर सिद्ध हो सकता है। 

kuchh-to-log-kahenge-motivation-happy-life-tips-happiness-in-hindi-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Kuchh To Log Kahenge | Happy Life Tips | Happiness Tips | Success Tips in Hindi

'तू अपनी खूबियां ढूंढ, खामियां निकालने के लिए लोग है ना।

कदम रखना है तो आगे रख, पीछे खींचने के लिए लोग है ना।

सपने देखना है तो ऊंचा देख, नीचा दिखाने के लिए लोग है ना।

तू अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का, बाहर जलने के लिए लोग है ना।

प्यार करना है तो खुद से कर, नफरत करने के लिए लोग है ना।

तू अपनी अलग एक पहचान बना, भीड़ में चलने के लिए लोग है ना।

तू कुछ करके दिखा तो सही, तालियां बजाने के लिए लोग है ना।

समंदर से तैर कर निकलना तो सिख , डुबोने के लिए किनारे पे लोग है ना।

करना है तो कुछ अच्छाई करके दिखा, बुराई करने के लिए लोग है ना।

बोलना है तो सब को अच्छा बोलो , बुरा भला कहने के लिए लोग है ना।

Kuchh To Log Kahenge | Happy Life Tips | Happiness Tips | Success Tips in Hindi

अंत में दोस्तो बस इतना ही कहेंगे कि ये जिंदगी आपकी है। सभी के लिए समय 'निश्चित' और 'तय' है। इसे परेशानियों में रहकर, दुखबारी जिंदगी या गम में बिताना चाहते हो या फिर मस्त, बिंदास या खुशहाल जिंदगी (happy life) जी कर । इसका फैसला आपके हाथ में है। क्योंकि खुश (Happiness) रहना या दुखी रहना ये सभी के हाथ में होता है। परेशानियां सब के पास आती और जाती रहती है। कुछ लोग परेशानियों से सोच समझ कर आगे निकल जाते है लेकिन वही कुछ लोग सिर्फ नासमझी की वजह से उन्ही परेशानियों में बस उलझे पड़े रहते है और पूरी जिंदगी सिर्फ गम की छाँव में ही निकाल देते है। 

Must Read- अधिकतर Parents अपने बच्‍चे को बना रहे हैं बुद्धु बॉक्स | Parenting Tips in Hindi

याद रखिए हर समस्या का समाधान उपलब्ध होता है बस उस समाधान को पहचाने और अपने ऊपर लागू करने की देर । ठीक उसी प्रकार से जैसे पजल गेम (Puzzle Game ) में समाधान होता है लेकिन कुछ लोग जल्दी ढूंढ लेते है और कुछ लोग बस ढूंढने में ही लगे रह जाते है। ठीक वैसी ही ये हमारी जिंदगी में समस्याएं भी कुछ यूं ही पजल गेम (Puzzle Game ) की तरह ही होती है । 

दोस्तो आशा करता हूं ये छोटा सा आर्टिकल जो कि "कुछ तो लोग कहेंगे"  टॉपिक पर है आपको जरूर अच्छा लगा होगा । मैं आपके लिए इसी तरह के नए नए आर्टिकल लेकर आता रहूंगा। मेरे वेबसाइट www.JeenaSikhoMotivation.com से जुड़े रहे । और अपने मनपसंद के टॉपिक के लिए मुझे कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखकर बताए।

Food Recipe- 3 Breakfastrecipes for weight loss | Weight Loss Recipes

Kuchh To Log Kahenge | Happy Life Tips | Happiness Tips | Success Tips in Hindi

Post a Comment

0 Comments