न्यू ईयर में अपने रिश्तों के लिए करें नए गोल सेट, जिंदगी अच्छी बीतेगी | Relationship Goals for New year

दोस्तों जैसा कि न्यू ईयर (New Year) आने वाला है। देखा जाय तो हर साल ही न्यू ईयर (New Year) आता है।  हर साल हम सब न्यू ईयर (New Year) का धूमधाम से स्वागत भी करते है।  लेकिन साथ ही हमें अपने जीवन में भी कुछ नए गोल सेट करने चाहिए।  चाहे वह अपने जीवन में सक्सेस के लिए हो या फिर अपने रिलेशनशिप (Relationship) की मजबूती के लिए।  तो आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए इस न्यू ईयर (New Year)  में अपने रिश्तों (Relationship) के लिए करें नए गोल सेट, जिससे आपकी जिंदगी अच्छी बीतेगी, प्यार, वफा और बॉन्डिंग की भी नहीं होगी कभी कमी। 

new-year-relationship-goal-happiness-tips-life-motivation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Relationship Goals for New year

आपकी रिलेशनशिप (Relationship) लाइफ इस जाने वाले वर्ष में बहुत अच्छी नहीं रही हो लेकिन यदि आप चाहते हैं कि न्यू ईयर (New Year)  में आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत और प्यार भरा बना रहे तो आप अपने रिलेशनशिप (Relationship) को अच्छा बनाने के लिए कुछ नए गोल सेट कर सकते हैं। एक साइकोलॉजिस्‍ट थेरेपिस्‍ट के अनुसार अपने संबंधों (Relationship) को बेहतर बनाए रखने के लिए कुछ ऐसे पॉइंट्स बताए हैं, जिसे आपको इस नए साल (New Year) में अपनाना चाहिए। यदि आप एक हेल्दी और हैप्पी रिश्ता (Happy Relationship) बनाए रखना चाहते हैं तो जरूर अपनाये ।

न्यू ईयर पर रिश्तों के लिए नए गोल

  • आपने इस साल जितना एक-दूसरे से बहस करने में गंवाया, ऐसा नए साल (New Year)  में बिल्कुल भी नहीं करेंगे। 
  • आप एक-दूसरे से अच्छी तरह से पेश आएंगे।
  • आप बात-बात में बहस करने से हमेशा बचेंगे।
  • आपस में एक-दूसरे से ज्यादा जुड़ाव महसूस करेंगे।
  • एक-दूसरे के साथ इस साल की तुलना में नए साल (New Year) में अधिक आत्मीयता बनाए रखेंगे।
  • एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए हर पॉजिटिव संभव प्रयास करेंगे। 
  • आपस में जुड़े रहने के लिए रिचुअल्स क्रिएट करेंगे।
  • आने वाले नए वर्ष (New Year) में अधिक साथ रहने की कोशिश करेंगे।
  • ऑफिस या काम से संबंधित बातें करने की बजाय अपनी रुचियों को एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे और खुद की बातें करेंगे।
  • यदि आप इस साल एक-दूसरे के साथ अधिक समय, मस्ती भरे टाइम ना बिता पाए हों तो नए साल (New Year) में अधिक से अधिक समय एक-दूसरे के साथ रहने की कोशिश करेंगे।
new-year-relationship-goal-happiness-tips-life-motivation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Relationship Goals for New year

जिंदगी खुशनुमा बनाने के लिए ये 
अपनाएं

  • अपनी किसी भी हॉबी या एक्टिविटी को साथ मिलकर करने की कोशिश करेंगे, ताकि आप अधिक समय साथ रह सकें।
  • आपने इस साल कौन-कौन सी जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं, उसका रिव्यू करके दोबारा नए सिरे से नई भूमिकाएं और जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाएंगे।
  • पैसों को लेकर कभी बहस नहीं करेंगे।
  • साथ मिलकर भविष्य की योजनाएं बनाएंगे।
  • खुद के साथ अपना रिश्ता (Relationship) बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। 
  • सेल्फ-ट्रस्ट विकसित करने पर भी फोकस करेंगे।
  • खुद का ख्याल रखेंगे। 
  • अपनी डेली रूटीन में अच्छी और हेल्दी हैबिट्स को शामिल करेंगे।
  • पर्सनल बाउंड्री सेट करने के साथ ही इसे हमेशा बरकरार भी रखेंगे। 
  • बेफिजूल एक-दूसरे के कामों में दखल नहीं डालेंगे।
  • अपने काम और लाइफ बैलेंस को हमेशा अच्छा बनाए रखने की कोशिश करेंगे, ताकि घर और ऑफिस दोनों ठीक से चल सके।

new-year-relationship-goal-happiness-tips-life-motivation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Relationship Goals for New year

न्यू ईयर (New Year) आने में अब बस चंद दिन ही रह गए हैं। नव वर्ष (New Year) के शुभ मौके पर लोग कई तरह के संकल्प या रेजोल्यूशन लेते हैं। कोई वजन घटाना चाहता है तो कोई अपने करियर संवारने का लक्ष्य तय करता है, तो कुछ लोग अपने रिश्ते (Relationship) को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के बारे में तरह-तरह के रिलेशनशिप (Relationship) गोल सेट करते हैं। यदि साल भर आपके रिश्ते (Relationship) में किसी ना किसी कारण से खटपट, लड़ाई-झगड़ा, बात-बात में गुस्सा करना या एक-दूसरे के ऊपर चिल्ला देना जैसी बातें हुईं है तो फिर कोशिश करें कि इस नए वर्ष (New Year) में इस तरह की हरकतें या व्यवहार एक-दूसरे के साथ करने से बचें। खासकर तब, जब आप एक-दूसरे को बहुत प्यार करने के दावे करते हैं।

इस आने वाले नए वर्ष (New Year) में अपने रिश्ते रिश्ते (Relationship) को मजबूत बनाने के लिए कुछ मजबूत कदम जरूर उठाये।  जिससे आपके रिश्ते रिश्ते (Relationship) जो कमजोर होकर बिखरने के कगार पर आ गए थे उन्हें एक मजबूत बंधन प्रदान करें।  हर इंसान नए वर्ष (New Year) में कुछ न कुछ गोल सेट करता है।  अगर आपके रिश्ते रिश्ते (Relationship) मजबूत नहीं है तो आप भी अपने रिश्ते रिश्ते (Relationship) को मजबूत बनाने के लिए भी कोई गोल सेट कर सकते है।  इससे आपकी जिंदगी बहुत अच्छी खुशहाल और आनंदपूर्वक बीतेगी।  आप इस नए वर्ष (New Year) में हसते हसाते बिता सकते है। 

Post a Comment

0 Comments