पार्टनर का मूड खराब होने पर अपनाये ये टिप्स | Partner Bad Mood Solution | Happy Relationship Tips

partner-relationship-tips -tips-for-wife-husband-relation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
 Partner Bad Mood Solution | Happy Relationship Tips

अपने रिश्तें (relationship) को बेहतर बनाने के लिए लोग कई कोशिशें करते हैं। वहीं रिश्ते (relationship) की खूबसूरती कई बार पार्टनर के मूड पर भी निर्भर करती है।ऐसे में अगर पार्टनर का मूड अच्छा है तो रिश्ता अपने आप खास बन जाता है। वहीं पार्टनर का मूड खराब (Partner bad mood) होने पर रिश्ते में भी खटास आने लगती है। हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों की मदद से पार्टनर (partner) के खराब मूड को चुटकियों में ठीक कर सकते है। 

साथी (partner) का मूड खराब होने के कई कारण हो सकते हैं। व्यक्तिगत जीवन की समस्या से लेकर काम के तनाव के चलते कई बार कपल्स अपसेट हो जाते हैं। वहीं तमाम कोशिशों के बाद भी कई बार लोग अपने साथी का मूड अच्छा करने में असफल हो जाते हैं। इसलिए हम आपसे यहाँ शेयर करने जा रहे हैं कि अपने साथी (partner) का मूड बदली करने के कुछ टिप्स, जिसकी मदद से आप अपने साथी (partner)  को मिनटों में खुश कर सकते हैं।

पार्टनर की मदद करें

partner-relationship-tips -tips-for-wife-husband-relation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
 Partner Bad Mood Solution | Happy Relationship Tips

आपका साथी (partner) अगर काम के तनाव को लेकर परेशान हैं तो आप उनके काम में उनका हाथ बंटा सकते हैं। ऐसे में अपने साथी (partner)  से पूछें कि क्या उन्हें आपकी मदद की जरूरत है। वहीं पार्टनर के चिड़चिड़ाने या गुस्सा करने पर जबरदस्ती बिल्कुल न करें। इससे उनका मूड और खराब हो सकता है। और आपके बीच दूरियां बढ़ने का कारण भी बन सकता है।  इसलिए ऐसे में जितना हो सके अपने पार्टनर की मदद कि किसी तनाव का कारण बने। 

पसंदीदा भोजन तैयार करें

partner-relationship-tips -tips-for-wife-husband-relation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
 Partner Bad Mood Solution | Happy Relationship Tips

अपने पार्टनर (partner) का मूड अच्छा करने के लिए आप उनकी फेवरेट डिश भी तैयार कर सकते हैं। आपको अपने साथी की मनपसंद भोजन और उनकी हर एक मनपसंद वस्तुओ जैसे कलर, अंक , खाना मिठाई आदि के बारे में जानकारी रखना भी जरुरी है।  जिससे जब आपके साथी का मूड बिगड़े तो आप पसंदीदा काम कर सकें। मनपसंद खाना टेबल पर देखकर आपका पार्टनर (partner) थोड़ा बेहतर महसूस करेंगे। वहीं पार्टनर (partner) की फेवरेट डिश ऑर्डर करके आप घर में कैंडल लाइट डिनर का भी प्लान कर सकते हैं। इससे पार्टनर (partner) का मूड जल्द ही ठीक हो जाएगा।

परेशानी जानने प्रयास करें

partner-relationship-tips -tips-for-wife-husband-relation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
 Partner Bad Mood Solution | Happy Relationship Tips

मूड खराब होने पर कोई भी पार्टनर (partner) अक्सर चिड़चिड़ा व्यवहार करने लगते हैं। ऐसे में पार्टनर (partner) को पलटकर जवाब देने से बेहतर होगा कि आप उनके खराब मूड की वजह का पता लगाएं। जानने की कोशिश करें कि आखिर क्या वजह है जिससे उनका मूड ख़राब हुआ है।  वजह जानने के बाद आप उनको ठीक कर सकते है या फिर उन्हें सुझाव भी  दे सकते है।  इससे न सिर्फ आपके पार्टनर (partner) के अंदर का गुबार निकल जाएगा बल्कि वो काफी हल्का भी महसूस करेंगे। इससे आपके बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। 

लड़ाई करने से बचें

partner-relationship-tips -tips-for-wife-husband-relation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
 Partner Bad Mood Solution | Happy Relationship Tips

कई बार एक पार्टनर (partner) के गुस्से में होने पर दूसरा साथी (partner) भी नाराज हो जाता है। मगर किसी भी रिश्ते (relationship) में समझ का होना बेहद जरूरी होता है। अगर एक नाराज है तो ऐसे में दूसरे को शांत रहने की जरूरत होती है। वहीं पार्टनर (partner) का मूड ज्यादा खराब होने पर आप अपनी गलती की माफी मांग कर बात को तुरंत खत्म कर सकते हैं। ऐसे समय में बातो को लम्बा खींचकर या बहस करने से आपके बीच लड़ाई झगड़ा बढ़ सकता है जिससे  बीच तनाव और दूरियां बढ़ेंगी। 

सारांश

किसी भी कपल रिश्तें (relationship) में साथी एक दूसरे के सुख दुःख में साथ निभाने के लिए बने होते है। इसलिए अगर एक साथी के ऊपर कोई दुःख आता है तो दूसरे साथी को मदद करनी चाहिए न कि उसे ऐसे समय में अकेला छोड़ें।  एक खुशहाल जीवन जीने के लिए रिश्तो (relationship) की समझ होना बहुत जरुरी है।  अपने पार्टनर मूड ख़राब होने पर जल्द से जल्द अच्छा करने का प्रयास करें न कि अकेला छोड़ दें। इस तरह का वर्ताव करने से आपस में प्यार बढ़ेगा और आपका रिश्ता (relationship) सदैव खुशहाल बना रहेगा। 

आशा करता हूँ ये  जरूर अच्छा लगा होगा।  अगर अच्छा लगे तो हमें कमैंट्स जरूर करें।  Partner Bad Mood Solution | Happy Relationship Tips Partner Bad Mood Solution | Happy Relationship Tips Partner Bad Mood Solution | Happy Relationship Tips Partner Bad Mood Solution | Happy Relationship Tips

Post a Comment

0 Comments