Relationship Tips : Tips for Wife-Husband Relation| पति-पत्नी के बीच में विलेन होती है ये बातें

पति-पत्नी (husband-wife) जैसे रिश्तों के बीच में कुछ बाते है जो विलेन के जैसा काम करती है। जिसकी वजह से शादीशुदा रिश्ता (Relationship) खराब होने में जरा सा भी वक्त नहीं लगता है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं, उन्हें डेट कर रहे हैं या शादी के बंधन में बंध चुके हैं, तो अपने रिश्ते (Relationship) को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। 

relationship-tips -tips-for-wife-husband-relation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips : Tips for Wife-Husband Relation

पति पत्नी (husband-wife) का रिश्ता (Relationship) बहुत कमजोर डोर से बंधा होता है, जिसमें प्यार के साथ ही विश्वास होना जरूरी होता है। रिलेशनशिप के शुरूआती दिनों में लोग अपने पार्टनर से बहुत संभलकर बात करते हैं या व्यवहार करते हैं। क्योंकि वह नहीं चाहते कि पार्टनर के सामने उनकी छवि खराब हो । लेकिन अक्सर लोग अपने पार्टनर से जाने अनजाने में कुछ ऐसी बातें कह जाते हैं, जो उनके रिश्ते में विलेन का काम करती है। ऐसी विलेन वाली बातें आपके रिश्तों (Relationship) में दूरियां ला सकती है। 

किसी भी कपल्स (husband-wife) के बीच में लड़ाई-झगड़े होना सामान्य बात होती हैं, लेकिन कभी कभी बात इतनी बढ़ जाती है कि उनके बीच ब्रेकअप तक की नौबत आ जाती है। इतनी हद तक आपके रिश्तों (Relationship) को पहुंच जाना ठीक नही है । ऐसी नौबत न आए, इसलिए हर एक कपल (husband-wife) को यह पता होना चाहिए कि रिलेशनशिप (Relationship) में दूरी बढ़ाने वाली बातें कौन सी हैं जो विलेन की तरह आपको आपके पार्टनर से अलग कर सकती हैं। और ब्रेकअप भी करा सकती हैं। अगर आप भी वो बाते जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें । ये रहीं आपके प्यार भरे रिश्ते (Relationship) के ब्रेकअप के लिए एक दूसरे की गलतियां।

परिवार का सम्मान न करना

कपल (husband-wife) को एक दूसरे के परिवार का सम्मान करना चाहिए। लेकिन जब आप अपने पार्टनर के सामने उनके परिवार के लोगों का मजाक उड़ाते हैं या फिर उनका सम्मान नहीं करते है। तो फिर आपके पार्टनर को आपकी यह बात बुरी लगती है। और भला लगे भी क्यों न । कोई भी व्यक्ति अपने परिवार , मां बाप भाई बहन के बारे में क्यों गलत सुनना चाहेगा। वह भी आपके परिवार का सम्मान करना बंद कर सकता हैं। 

relationship-tips -tips-for-wife-husband-relation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips : Tips for Wife-Husband Relation

परिवार को लेकर आपके बर्ताव के कारण एक दूसरे के मन में नाराजगी बढ़ने पर भी रिश्ता (Relationship) टूट सकता है। इसलिए हमेशा एक दूसरे के परिवार को अपना समझ कर इज्जत करें । इससे प्यार ही बढ़ेगा। आपके जीवन साथी के सामने ही सिर्फ नही बल्कि उनके परिवार में भी आपके लिए प्यार और सम्मान बढ़ेगा।

आपके रिश्ते में किसी तीसरे की एंट्री

पति पत्नी (husband-wife) और वो। ये बीमारी जिनके बीच पैदा हो गई तो समझ लीजिए उनके रिश्ते (Relationship) बहुत ज्यादा दूर तक नहीं चल सकते है । ऐसे रिश्तों की उम्र बहुत कम होती है। वो जल्दी ही बिखर जाते है । कपल के बीच किसी तीसरे की एंट्री रिश्ते के लिए विलेन बन जाती हैं। 

relationship-tips -tips-for-wife-husband-relation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips : Tips for Wife-Husband Relation

अगर आप अपने पार्टनर को प्यार में धोखा देने लगे, किसी और के साथ अधिक वक्त बिताने लगे या एक साथ दो लोगों को डेट कर रहे हैं, तो भी आपका रिश्ता ब्रेकअप तक पहुंच सकता है। अक्सर दो नाव की सवारी का इरादा रखने वाले किसी एक नाव के भी नही होते। वो अक्सर डूब जाया करते है। इसलिए आप भी अपने रिश्तों (Relationship) के बीच किसी तीसरे को न घुसने दें। वरना ब्रेकअप होने में देर नहीं लगेगी।

एक दूसरे को न समझना

रिश्तों (Relationship) के बीच दरार का मुख्य कारण होती है एक दूसरे को ठीक से न समझना। जबकि साथ रहने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आप अपने पार्टनर को अच्छे से समझते हों। लेकिन जब आप अपने पार्टनर की बातों को समझने का प्रयास ही नहीं करते है। हंसकर उन्हें टाल देते हैं या मजाक उड़ाते हैं तो ऐसे में आपके रिश्ते (Relationship)  में तनाव बढ़ जाता है।

relationship-tips -tips-for-wife-husband-relation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips : Tips for Wife-Husband Relation

रिश्ते (Relationship) में प्यार से ज्यादा सम्मान और समझ की जरूरत होती है। इसकी कमी होने पर दो लोग एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में लंबे समय तक नहीं रह पाते। और ब्रेकअप जल्दी हो जाता है। इसलिए एक दूसरे को अच्छे से समझने का प्रयास करें, एक दूसरे की भावनाओ को समझे और सम्मान दे।

अपने साथी से झूठ बोलना

कोई भी रिश्ता (Relationship) विश्वास पर टिका होता है। लेकिन जब आप अपने पार्टनर से झूठ बोलने लगते हैं और पार्टनर के सामने आपके झूठ उजागर होते हैं , तो आपका रिश्ता (Relationship) कमजोर हो जाता है। पार्टनर आपकी बातों पर विश्वास नहीं करता और ब्रेकअप की नौबत आ जाती है। इसलिए कपल को एक दूसरे से झूठ बोलने और बाते छुपाने से बचना चाहिए। 

relationship-tips -tips-for-wife-husband-relation-jeena-sikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips : Tips for Wife-Husband Relation

जब आपके रिश्ते (Relationship) के बीच से विश्वास हट जाता है तो दुबारा ठीक पहले वाला विश्वास कायम करने में बहुत वक्त लग जाता है। इसलिए अपने रिश्ते (Relationship) के बीच जो विश्वास बना हुआ है उसे घटने न दें। बल्कि जितना हो सके विश्वास और और भी मजबूत बनाए रखें। आपके रिश्ते (Relationship) कभी भी टूटेंगे नहीं।

सारांश 

एक पति पत्नी (husband-wife) के रिश्ते (Relationship) के ऊपर उस परिवार की खुशियां टिकी होती है। वो पति-पत्नी (husband-wife) ही अपने मां बाप भाई बहन के खुशियों के लिए जवाबदार हो जाते है । क्योंकि जब कपल (husband-wife) आपस में लड़ते रहेंगे तो घर में रह रहे बाकी सदस्य भी उनके इस लड़ाई का भागीदार बन जाते है। जिससे उस परिवार में अक्सर कलह होता रहता है। इसलिए हर कपल (husband-wife) को चाहिए कि अपने रिश्तों (Relationship) के बीच ये विलेन वाली आदतें या बातें बीच में बिलकुल न आने दें। 

Relationship Tips : Tips for Wife-Husband Relation| पति-पत्नी के बीच में विलेन होती है ये बातें 
Relationship Tips : Tips for Wife-Husband Relation| पति-पत्नी के बीच में विलेन होती है ये बातें 

Post a Comment

0 Comments