टिप्स जो आपके रिश्ते को बनाये परफेक्ट | Tips for Perfect Relationship

tips-for-happy-relationship-jeena-shikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips


असल में हमारे रिश्ते बहुत ही नाजुक धागे में बंधे होते है, जो हलके से भी खिचाव से टूट जाते है।  जब कभी यही रिश्ते किसी कारण से टूट जाते है या टूटने के कगार पर आ जाते है तो उन्हें फिर से जोड़ने में या अच्छा बनाये रखने में बहुत मुश्किल हो जाता है।  आज इस लेख में हम ऐसे ही हालत में अपने रिश्ते को बचाये रखने के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे है जो रिश्ते को टूटने से बचाने में काफी मददगार साबित होगा। 


बातचीत का रास्ता सदा खुला रखें

जब भी कभी आप और आपके साथी के बीच कुछ अनबन या झगड़ा जैसा माहौल बने या कहासुनी हो तो ऐसे समय में एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपस में बातचीत का रास्ता सदा खुला रखें। ऐसा न हो कि थोड़ी सी अनबन होने पर कई दिनों या लम्बे समय तक बात ही न करें।  ऐसा करने से आपके रिश्ते बहुत जल्दी कमजोर होकर टूटने के कगार पर पहुंच जायेंगे। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि आपके बिच में बातचीत का रास्ता सदा खुला रहें। 

tips-for-happy-relationship-jeena-shikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips


साथी की गलती पर उसे माफ करें

गलती सभी से होती है।  यदि आपके रिश्ते के बीच में भी कभी आपके साथी से गलती हो जाती है तो उसे माफ़ करना सीखें। ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा।  छोटी सी गलती होने पर बड़ा इशू बनाने की बजाय उसे माफ़ कर आगे बढ़ें। लेकिन जानबूझ कर एक ही गलती को बार बार दुहराना भी रिश्ते में खटास दाल सकता है। 


tips-for-happy-relationship-jeena-shikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips


 ब्रेकअप की बात भूलकर भी न करें

रिश्तों के बिच आये दिन थोड़ा बहुत कहा सुनी होती रहती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं होना चाहिए कि आप अपने साथी से ब्रेकअप करने की बात कहें।  ऐसा कहने से हमेशा बचे अन्यथा कभी कभी गुस्से में बड़ा डिसिशन ले लिया जाता है या फिर दिल पर असर पड़ सकता है। 


tips-for-happy-relationship-jeena-shikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips


अपनी गलतियों पर हमेशा माफी मांगे

गलतियां करना तो हर इंसान के अंदर होता है।  लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि वह इंसान गलत होगा।  गलती होने पर अपने रिश्तों को सुधारने के लिए माफ़ी मांग लेना अच्छा होता है। कोई गलती हो जाने पर माफ़ी मांग लेने से आपके रिश्ते बिगड़ते नहीं बल्कि और मजबूत हो जाते है।  इसलिए कोई गलती हो जाने पर उसके लिए अपने साथी से माफ़ी जरूर मांगे। 


tips-for-happy-relationship-jeena-shikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips


रिश्ते के बीच इगो को कभी न आने दें

घमंड या ईगो किसी भी रिश्ते के बिच में जहर का काम करता है।  यदि आपके रिश्ते के बिच में भी ईगो है तो उसे आज ही ख़त्म कर लें वरना आपके रिश्ते टूटने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा। अच्छे और मजबूत रिश्ते की लम्बी उम्र के लिए जरुरी है कि उसमे ईगो नहीं होना चाहिए है। ये ईगो तो रवां जैसे महान विद्वान और योद्धा को भी नेस्तनाबूत कर दिया  तो फिर इंसान क्या चीज है। इस बात का जरूर ध्यान रखें। 


tips-for-happy-relationship-jeena-shikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips


किसी भी झगड़े का अंत जल्दी से जल्दी करें

कहते है कि जब चार बर्तन वर्तन साथ में होंगे तो उनमे आवाज होना लाजमी है।  ठीक उसी प्रकार जब एक घर में दो चार लोग अलग अलग मानसिकता के होंगे तो कितना भी मिलजुल कर रहे लेकिन आये दिन थोड़ी सी या फिर छोटी मोती नोक झोक तो होगा ही।  लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है ऐसे में आप उस झगडे को बहुत लम्बा खींचें।  जितनी जल्दी हो अपने झगडे जल्दी ख़त्म करें। 


tips-for-happy-relationship-jeena-shikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips

Post a Comment

0 Comments