गम को छोड़ मुस्कुराना सीखो (Leave the tension, feel the joy)

गम को छोड़ मुस्कुराना सीखो


कितने लोग आए इस दुनिया में और चले गए। एक से एक महान कलाकार, विद्वान, लेखक,नेता आदि आए और चले गए। ये प्रकृति का संतुलन है जो आया है वो जाएगा। इसमें गम किस बात का करना। आप आजूबाजू देखेंगे तो उनके पास इतने गम है की आप अपने गम भूल जाओगे। सब के पास कुछ न कुछ गम है। इसलिए हमेशा रोते नही रहना है की अरे मुझे काम नही मिला , अरे मेरे पास नौकरी नहीं है, अरे मेरे पास इतनी बड़ी गाड़ी नही है, मैं उसके जैसा सुन्दर नही हूं या मुझे मौका नहीं मिला। कम से कम आपके शरीर में दम तो है, कुछ लोगो के पास तो ठीक से शरीर के सभी अंग भी नही है। यहां कितने आए और चले गए, किसको कौन याद रखता है। जो जिस लिए इस दुनिया में आया है उसे वो मिलेगा। फूल लाल रंग का है तो वह लाल रंग का ही रहेगा। वो कही मंदिर में चढ़ेगा या कही dead body पर चढ़ेगा या फिर किसी के गले का हार बनेगा , या फिर किसी के स्वागत में पैरो के नीचे बिछेगा। इसमें उस फूल को गम नही करना चाहिए। इसलिए तो फूल कही बिछे या चढ़े हमेशा खिला हुआ रहता है। 


हमारे इस आर्टिकल की विडिओ आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख और सुन सकते है।  मेरे  YouTube चैनल "जीना सीखो मोटिवेशन JEENA SIKHO MOTIVATIONपर विजिट कर हमारे अन्य वीडियो को देख सकते है।  


वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇- 

https://youtu.be/dKFh-aKF-Ww


इसे भी जरूर पढ़ें -  सकारात्मक रहें -स्वस्थ रहें (Be Positive and Keep Healthy)


गम तो सभी को है, इंसान है तो गम सब को होगा ही। मरना तो सबको है। सबके अपने ही होते है जो मरते है चाहे वो किसी का बाप हो या मां हो या भाई हो या फिर बहन या फिर पति पत्नी हो या फिर बच्चे। सब एक दूसरे से प्यार करते है। जबकि ये तो सबको ही पता होता है की एक दिन छोड़ कर चेले जाना ही है। आज उनके चले गए तो कल आपके। ये प्रकृति का हमेशा एक चलने चक्र है। इसे कोई रोक नहीं सकता है। हां दवा से कुछ दिनों तक सिर्फ टाला जा सकता है लेकिन अंतिम यात्रा तो वही होगा।  


इसलिए रोते नही रहना है। आप रोते रहेंगे तो रोते ही रहेंगे। इसलिए अपने अंदर एनर्जी पैदा करो। मुश्कुराओ। अपनी जिंदगी को फिर से तरो ताजा करो। फिर से अपने अंदर जोश पैदा करो। लोग आपको देखने आए , आपके जिंदादिली को सलाम करें। कितना भी लाइफ में प्रॉबलम हो लेकिन अपना स्माइल कभी न जाने दें। आपकी स्माइल आपकी पहचान होनी चाहिए। गम किसके पास नही। 


आखिर ऐसे ही गम में रहने की वजह से आज पता नही कितने लोग डिप्रेशन की गोली खा खा के ऊपर भी जा चुके है। जिसको देखो वही साइकोलॉजिकली अपसेट। क्या मतलब है यार, क्या यही जिंदगी है आपकी, क्या ऐसे ही आप पूरी जिंदगी बिता दोगे। फिर दूसरे को दोष देते रहेंगे की मैं तो उसके कारण डिस्टर्ब हो गया हूं। या फिर उसने मुझे डिप्रेशन में लाकर रख दिया है। मेरे दोस्त जिंदगी आपकी है, इसे जीना भी आप अपने से सीखो। किसी की नकल के वजाय अपनी खुद की लाइफ जियो।

happy-smile-jeena-sikho-motivation-ram-maurya (1)


जिंदगी में हमेसा कुछ नया हासिल करने की चाहत हमेशा पैदा रखो लेकिन खुश तभी रहोगे जब जो मिला उसे भी पसंद करना सिख लोगे।  


तलाश जिंदगी की थी, दूर तक निकल पड़े

जिंदगी मिली नही लेकिन तज़ुर्बे बहुत मिले, 


कुछ लोगो ने कहा आप कैसे खुश रह लेते हो , तो मैंने कहा कि…. मैंने जिंदगी की गाड़ी से… वो साइड ग्लास ही हटा दिये… जिसमेँ पीछे छूटते रास्ते और.. बुराई करते लोग नजर आते थे


इसे भी जरूर पढ़ें - सेल्फ डिसिप्लिन क्यों जरुरी है / Importance of Self Discipline


सारा जहां उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है रोशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है ।

हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है। लेकीन इश्वर तो उसी का है जो “सर” झुकाना जानता है।।


दोस्तों इस वीडियो के अंत में कुछ दो चार लाइनें शेयर करना चाहूंगा ----


आईने के सामने मुस्कुरायें. ऐसा रोज सुबह करें और आप अपने जीवन में एक बड़ा परिवर्तन देखना शुरू कर देंगे.

हर परिस्थिति में मुस्कुराना सीखो. इसे अपनी ताकत और क्षमता को साबित करने के अवसर के रूप में देखो.

happy-smile-jeena-sikho-motivation-ram-maurya (1)


और याद रहे की---


आपकी अच्छी सोच , आपके अच्छे विचार , आपकी अच्छी भावना  हमेशा आपके मन को हल्का करती है।  चाहे स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो अगर अपने गाड़ी की स्पीड धीमे कर लेंगे तो झटका नहीं लगता है।  ठीक उसी तरह से आपके जीवन में मुसीबतें कितनी भी बड़ी आ जाये उसे शांति से सुलझाने और विचार करने पर जीवन में भी झटके नहीं लगेंगे।  अगर आप अपनी जगह सही है तो फिर आपको कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है। बस आप सही बने रहे वक़्त खुद ही गवाही दे देगा। 


इसे भी जरूर पढ़ें -  संगत का असर (आपकी जिंदगी बदल देगा) :It will change your life


Related searches-

keep the smile, leave the tension in hindi/ how to relieve stress and be happy / how to be stress-free and happy/ how to leave happy life / leave a tension free life

 

Post a Comment

1 Comments