शादीशुदा र‍िश्‍ते खराब करने की बड़ी वजह बन रहे 'स्‍मार्टफोन' | Relationship Tips | Smartphone as Relation Destroyer

ज‍िस तरह से टेक्‍नॉलोजी का तेजी से व‍िस्‍तार हो रहा है और स्‍मार्ट ड‍िवाइस लोगों के जीवन में एक अहम रोल न‍िभा रहे हैं. उसके कुछ नुकसानदायक पहलू भी सामने आ रहे हैं. इसका खुलासा स्‍मार्ट ड‍िवाइस बनाने वाली एक बड़ी कंपनी वीवो (Vivo India) द्वारा हाल ही में की गई स्‍ट्डी में हुआ है. स्‍टडी में खुलासा हुआ है क‍ि स्‍मार्टफोन (Smartphones) भले ही आपके रूटीन का बड़ा ह‍िस्‍सा बन गए हों लेक‍िन इसके अध‍िक इस्‍तेमाल की वजह से भारत में वैवाह‍िक र‍िश्‍ते खराब हो रहे हैं.

relationship-tips-smartphone-as-relation-destroyer-jeena-shikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips | Smartphone as Relation Destroyer

इस स्‍टडी में पाया गया है क‍ि 67 फीसदी लोग अपने पति या पत्नी के साथ समय बिताने के दौरान भी फोन पर ही होते हैं. 88 फीसदी यूजर्स का मानना है क‍ि स्मार्टफोन का बढ़ता उपयोग या दखल उनके जीवनसाथी के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचा रहा है.

कुछ यहाँ ऐसे ही आदतों का जिक्र किया जा रहा है जिनके कारन आप समर्टफोन से ज्यादा जुड़ने लगे है और अपने साथी से दूर होते चले जा रहे है।  इन आदतों को आपको समय रहते छोड़ना है वरना ये आगे चलकर आके शादीशुदा रिश्तें को ख़राब कर देगा।  

स्‍मार्टफोन पर रोज घंटों बिताना

relationship-tips-smartphone-as-relation-destroyer-jeena-shikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips | Smartphone as Relation Destroyer

पत्‍नी और पत्‍नी दोनों समान रूप से हर रोज औसतन 4.7 घंटे स्मार्टफोन पर बिताते हैं. इसके अलावा, 73 फीसदी लोगों ने यह भी स्वीकार किया है कि पति या पत्‍नी के साथ समय बिताने के बजाय फोन पर ज्‍यादा समय ब‍िताते हैं. इस तरह से रोज स्मर्टफ़ोन का प्रयोग आपके रिश्ते के लिए बहुत ही ज्यादा घातक शाबित होगा। इसलिए जितना हो सके अपने साथी के साथ समय बिताएं , उनसे बाते करें और स्मार्टफोन का प्रयोग सिर्फ काम से काम करें। 

स्‍मार्टफोन के कारन च‍िढ़ जाना

relationship-tips-smartphone-as-relation-destroyer-jeena-shikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips | Smartphone as Relation Destroyer

यह भी तथ्य सामने आया है क‍ि 70 फीसदी लोग अपने स्मार्टफोन में डूबे रहने पर अपने पति या पत्नी के कुछ मांगने पर चिढ़ जाते हैं.  66 फीसदी लोगों को लगता है कि स्मार्टफोन के अत्यधिक उपयोग ने उनके जीवनसाथी के साथ उनके रिश्ते को कमजोर कर दिया है।  जब आपको स्मार्टफोन से होगा प्यार तो फिर अपने साथी से कैसे होगा प्यार। फिर उनकी बातें दिल में चुभ ही जाएगी।  

खाली समय फोन पर बिताना 


relationship-tips-smartphone-as-relation-destroyer-jeena-shikho-motivation-ram-maurya
Relationship Tips | Smartphone as Relation Destroyer

करीब 88 फीसदी यूजर्स अपना खाली समय स्‍मार्टफोन पर ही ब‍िताते हैं और यह उनके व्‍यवहार का एक ह‍िस्‍सा बन गया है. वहीं, 90 फीसदी ने स्‍मार्टफोन यूज को आराम करने का सबसे पसंदीदा तरीका माना है. ज्यादातर लोग अपना खाली वक्‍त फैमिली के साथ बिताना पसंद करते हैं. हालांकि, परिवार के साथ समय बिताने के दौरान वे अपना स्मार्टफोन साथ रखते हैं. 

कुछ लोग तो खाली समय मिलते ही अपने स्मार्टफोन तक पहुंचने की इच्छा महसूस करते हैं. अधिकतर लोग तो आज के समय में स्मार्टफोन पर अपना खाली समय बिताने को जीवन का एक हिस्सा बना चुके हैं.

सारांश 

कोई भी टेक्नोलॉजी आपके रिश्ते से बेहतर नहीं हो सकती है।  इस बात को आप अपने जहन ने दाल लें।  जब आप अपना समय टेक्नोलॉजी के पीछे ख़राब कर लेने के बाद रिश्ते के तरफ लौटेंगे तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।  इसलिए समय रहते अपने शादीशुदा रिश्ते को बचा लीजिये। 

Relationship Tips | Smartphone as Relation Destroyer | Relationship Tips | Smartphone as Relation Destroyer

Post a Comment

0 Comments