ऐसे बनाएं जीवनसाथी के रिश्तों को मजबूत (How to make Strong relationship)

jeena-sikho-motivation-ram-maurya-happy-relationship


पति पत्नी के रिश्ते (Wife-Husband relation) बहुत नाजुक बंधन में बंधे होते है। उन्हे मजबूत करना बहुत जरूरी होता है। वरना हल्के खीचाव  से दरार पड़ जाती है और यही दरार आगे खाई का रूप ले लेती है। शादी के बाद शुरु में तो वे लोग एक दूसरे के पर जान छिड़कते है, लेकिन जैसे जैसे समय बीतता जाता है वैसे वैसे उनके रिश्तों में खटास पैदा होने लगती है। अगर समय रहते रिश्तों को ठीक नही किया गया तो कुछ दिनों के बाद उनके बीच में काफी दूरियां बनने लगती है। दोनो के बीच मिसअंडरस्टैंडिंग (misunderstanding) तथा ego आ जाता है। और जब पति -पत्नी के बीच में ऐसे हालात पैदा हो जाए तो फिर झगड़ा होना शुरू हो जाता है।


हमारे इस आर्टिकल की विडिओ आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख और सुन सकते है।  मेरे  YouTube चैनल "जीना सीखो मोटिवेशन JEENA SIKHO MOTIVATIONपर विजिट कर हमारे अन्य वीडियो को देख सकते है।  

इस आर्टिकल पर वीडियो देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करें 👇

https://youtu.be/zX4zFnziWCU


जैसे-जैसे समय बीतता जाता है ,घर में काम के कारण , बच्चो को लेकर , परिवार के सदस्यों को लेकर पति पत्नी के बीच हल्की-फुल्की तकरार आए दिन चलते रहते है। और यही हल्की-फुल्की तकरार धीरे-धीरे बढ़ती जाती है। अगर इस प्रकार मनमुटाव और तकरार  को समय रहते नही रोका गया तो फिर पति-पत्नी के बीच तलाक जैसे हालात भी पैदा हो जाते है। 


इसे भी जरूर पढ़ें - हमारे विचार ही वजह है नतीजों का/ Success depends on your thoughts


दोस्तों याद रखना कि -

"सुन लेने से" कितने सारे मसले सुलझ जाते हैं,.और."सुना देने से" हम हमेशा वहीं उलझे ही पड़े रहते हैं....!!


इन टूटते हुए रिश्तों को बचाने के लिए उसमे मजबूती लाना बहुत जरूरी होता और रिश्तों में मजबूती तब आएगी जब वे एक दूसरे को अच्छे से फिर से समझने लगे। 

जब दोनो एक दूसरे की feelings को ठीक से महसूस करने लगे। 


जीवन साथी के रिश्तों में मजबूती तब आएगी.......

  • जब दोनो ego को अपने बीच नही आने देंगे।
  • जब घर के कामों में एक दूसरे का हाथ बटाने लगेंगे।
  • जब एक दूसरे की गलती को इग्नोर करना शुरू कर देंगे।


पति पत्नी के रिश्तों (Wife-Husband relation) में मजबूती तब आएगी.......

  • जब एक दूसरे से गलती होने पर सॉरी कहना शुरू कर देंगे।
  • जब छोटी छोटी बातो पर झगड़ना बंद कर देंगे।
  • जब सुख दुख में एक दूसरे का साथ देने लगेंगे।


jeena-sikho-motivation-ram-maurya-happy-relationship


उनके रिश्तों में मजबूती तब आएगी......

  • जब शांति से बैठकर घर की समस्यायों को सुलझाने लगेंगे।
  • जब दोनो एक दूसरे का ख्याल रखना शुरू कर देंगे।
  • जब दोनो एक दूसरे के छोटी -छोटी खुशियों का ख्याल रखना शुरू कर देंगे।


ऐसे रिश्तों में मजबूती तब आती है.....

  • जब दोनो अपने दिल से एक दूसरे के लिए मनमुटाव को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे।
  • जब अपने रिश्ते को वफादारी से निभाना शुरू कर देंगे।


jeena-sikho-motivation-ram-maurya-happy-relationship


रिश्तों में मजबूती तब आयेगी.....

  • जब एक दूसरे पर शक करना बंद कर देंगे। 
  • जब अपने रिश्तों के बीच पैसे को नही आने देंगे। 
  • और पति पत्नी के रिश्तों में मजबूती तब आएगी जब फिर से पहले जैसे एक दूसरे को प्यार करना शुरू कर देंगे। 


इसे भी जरूर पढ़ें -  चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है


दोस्तों साथ ही रिश्तों (Relationship) की मजबूती के लिए सबसे जरूरी है एक दूसरे पर विश्वास होना। ये विश्वास ही रिश्तों को बहुत दूर तक ले जाता है वरना विश्वास कमजोर हो तो ऐसे रिश्ते बहुत दूर तक नही चल पाते है। इसलिए पति पत्नी के रिश्तों की मजबूती के लिए दोनो के बीच विश्वास होना बहुत जरूरी है। 


अपने साथी को धोखा देना रिश्तों को तोड़ने में अहम भूमिका निभाता है। अपने साथी से धोखाधड़ी करना मतलब विश्वास को तोड़ देना है ।  जिसके कारण तलाक हो जाते है और इतना ही नहीं कई जोड़े सिर्फ धोका खाने की वजह से आत्महत्या तक कर लेते है। 


याद रखिए

" रिश्तों को मजबूत करने में सालो लग जाते है लेकिन टूटने के लिए एक पल ही काफी है।"


और

" जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए

जंग जब भी अपनो से हो तो हार जाना चाहिए।"


दोस्तों अंत में सिर्फ इतना कहेंगे कि जीवन साथी जीवन के अंत तक साथ निभाने वाला रिश्ता है । इस रिश्ते की कद्र करना सीखो। जब तक अपने रिश्ते की कद्र नहीं करोगे सुख शांति नही मिलेगी। और जीवन के अंत तक साथ चलना है तो खुश होकर चलो जिंदगी मस्त बन जायेगी वरना नर्क के समान हो जायेगी। समय रहते अपने रिश्ते बचाइए वरना टूटने के बाद सिर्फ पछतावा रह जाता है।


दोस्तो ये article कैसा लगा कॉमेंट्स लिखकर जरूर बताइएगा, साथ ही article को शेयर करना ना भूले।


इसे भी जरूर पढ़ें - सकारात्मक रहें -स्वस्थ रहें (Be Positive and Keep Healthy)


Related search -

What are the 5 most important things in a relationship? / How do you deepen your relationship with the man you love? / how to make your relationship strong and last longer / relationship advice for couples / strong relationship tips / healthy relationship tips for couples/ how do you intend to keep your relationship strong and healthy / what makes a good relationship

Post a Comment

0 Comments