Life को Balance रखना क्यों है जरूरी ? | Happy Life Tips | Happiness Tips in Hindi

किसी भी इंसान को अगर अपने रिश्तों (relations), नौकरी या व्यापार, समाज, रिश्तेदार आदि के बीच खुद को बैलेंस करना नही जानता तो उसकी लाइफ मकड़ी के जाले जैसी उलझ कर रह जाती है। जिससे वह डिप्रेशन (Depression) और परेशानी में हमेशा उलझा रहने लगता है। वह जीवन की रेस में वही रुका सा रहने लगता है। उसकी लाइफ अंधेरे में चली जाती है। एक खुशहाल जिंदगी (Happy Life) से कोसो दूर चला जाता है। कुल मिलाकर कहे तो वह अपने लाइफ की दौड़ में असफल हो जाता है। 

happiness-tips-happy-life-tips-balance-in-life-for-happiness-jeenasikho-motivation-ram-maurya
Life को Balance रखना क्यों है जरूरी ? | Happy Life Tips | Happiness Tips in Hindi

आज इस आर्टिकल में बताने का प्रयास करूंगा कि आखिर क्यों जरुरी है अपने जीवन में सब कुछ बैलेंस करके चलना। एक successful life के लिए जीवन में बैलेंस रखना क्यों जरूरी है ? जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें । 

रिश्तों में बैलेंस रखना

एक मां ये सोचती है कि मैंने अपने बेटे को नौ महीने अपनी कोख में रखा ,उसे पैदा किया , पाला पोसा , उसे अच्छी शिक्षा दिया तो सबसे ज्यादा उसके ऊपर मेरा अधिकार है।

वही दूसरी तरफ एक पत्नी ये सोचती है कि मैं अपना सब कुछ छोड़कर अपने पति के लिए आई हूं, यही मेरे सब कुछ है, सिर्फ इनके लिए मैंने अपने मां बाप , भाई बहन सबको छोड़कर आई हूं तो इनके ऊपर सबसे ज्यादा मेरा अधिकार है। मां और पत्नी का प्यार और अधिकार अलग और अपनी जगह है।

happiness-tips-happy-life-tips-balance-in-life-for-happiness-jeenasikho-motivation-ram-maurya
Life को Balance रखना क्यों है जरूरी ? | Happy Life Tips | Happiness Tips in Hindi

अक्सर इस अधिकार के चक्कर में बेटा बेचारा पीसकर रह जाता है। ऐसी हालत में जब कभी बेटा किसी एक तरफ ज्यादा झुकने लगता है तो वही पर घर में तकरार शुरू हो जाती है। 

Must Read- बच्चों के शर्मीला होने की आदत कैसे छुड़ाएं ? How to get over the habit of being shy in kids?

याद रखिए मां और पत्नी दोनो का सोचना अपनी अपनी जगह सही हो सकता है लेकिन उनके बीच में अपने रिश्ते (relations) को बैलेंस करके आपको चलना है। कुछ समझाकर, कुछ झूठ बोलकर, कुछ बाते इग्नोर करके और कुछ सहन करके उनके बीच में बैलेंस बनाया जाना चाहिए । यहां मैं बताना चाहूंगा कि जिस झूठ से रिश्ते (relations) बचे रहे, किसी की जान बचाई जा सके या किसी का भला हो तो ऐसा झूठ भी बोला जाना जरूरी होता है। 

इसे भी जरूर पढ़ें -कभी न करें बच्चे के साथ ये तीन बर्ताव | Why Loose Confidence of Child

नौकरी/काम और परिवार में बैलेंस 

जिस प्रकार से एक खुशहाल जिंदगी (Happy Life) के लिए परिवार और रिश्ते (relations) जितना जरूरी होते है ठीक वैसे ही successful और happy life के लिए नौकरी या व्यवसाय भी उतना ही जरूरी होता है। लेकिन कुछ लोग कभी कभी अपने नौकरी या व्यवसाय में इतने busy हो जाते है कि वो अपने  परिवार या रिश्ते (relations) की तरफ कम ध्यान देते है। उनका ज्यादा फोकस पैसा कमाने पर केंद्रित हो जाता है ।

happiness-tips-happy-life-tips-balance-in-life-for-happiness-jeenasikho-motivation-ram-maurya
Life को Balance रखना क्यों है जरूरी ? | Happy Life Tips | Happiness Tips in Hindi

अक्सर ऐसे लोगो के परिवार और रिश्तेदार (relations) खफा से रहने लगते है। उनके बीच के संबंध बिगड़ जाते है । तनाव की जिंदगी जीने को मजबूर हो जाते है । और जब होश आता है या रिश्तों (relations) की तरफ ध्यान जाता है तब तक तो बहुत देर हो चुकी होती है। फिर ऐसे लोगो के पास सिर्फ पछतावा ही हांथ लगता है। घुट घुट कर जीने को मजबूर हो जाता है। 

इसलिए एक सुखी और समृद्धि परिवार के लिए आपको अपने परिवार , रिश्ते को भी नौकरी के साथ साथ समय देना जरूरी है । न ही एक दम सिर्फ परिवार के चक्कर में पड़े और न ही सिर्फ व्यवसाय या नौकरी के , दोनो की अहमियत अलग और अपनी अपनी जगह है। किसी एक पर कम फोकस करने से भी आपके जीवन में खुशियां (Happiness) कम होने लगती है।

समाज, नौकरी /काम और रिश्तों में बैलेंस

एक इंसान ही धरती पर ऐसा प्राणी है जो सामाजिक जीवन व्यतीत करता है। समाज से जुड़े रहने से एक दूसरे से मदद मिलती है, दुख,सुख में साथ देते है आदि। अगर ऐसे में आप उस समाज से कट जाते है, तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

happiness-tips-happy-life-tips-balance-in-life-for-happiness-jeenasikho-motivation-ram-maurya
Life को Balance रखना क्यों है जरूरी ? | Happy Life Tips | Happiness Tips in Hindi

इसी भी व्यक्ति को अपने काम , अपने रिश्तों (relations)और अपने समाज से जुड़े रहना चाहिए। तीनों का अपना महत्व है। अपनी जगह पर हर एक की जरूरत आपको नजर आएगी। इसलिए तीनों में ही हर व्यक्ति को सामंजस्य अर्थात बैलेंस बनाकर रखना चाहिए।

इसे भी अवश्य पढ़ें - रिश्तों पर 25+ अनमोल सुविचार | Best Relation Quotes in Hindi 

अंत में 

परिस्थितियां हर इंसान के लिए अलग अलग होती है। उनके रिश्ते (relations) और नौकरी या व्यवसाय भी अलग होंगे। लोगो की सोच भी अलग अलग होती है। लेकिन सभी को अपने परिवार, अपने रिश्तेदार (relations), अपने समाज, अपने व्यवसाय और अपने नौकरी के बीच एक बैलेंस बनाकर रखना बहुत जरूरी है। इस बैलेंस के कारण ही आपके रिश्ते (relations), समाज और पेशा अच्छे से अपने मुकाम पर पहुंच पाएगा । आप एक खुशहाल जीवन (Happy Life) जी पाएंगे । साथ ही आप एक Happy Life के goal को हासिल कर पाएंगे। 

आशा करता हूं कि ये लेख "Happy life के लिए जीवन में बैलेंस रखना क्यों है जरूरी ?" जरूर पसंद आया होगा । इसी प्रकार के मोटिवेशनल लेख (motivational article) के लिए मेरे website www.jeenasikhomotivation.com को सब्सक्राइब जरूर कर ले जिससे नए नए आर्टिकल की जानकारी आपके पास तुरंत पहुंचती रहे ।

Post a Comment

1 Comments

  1. I Read This Post its Very Nice and Very Informative Post For me Thanks for Sharing This Post. Please Visit Our Site for Information About Best Life Coaching in India and Life Coach in India

    ReplyDelete